Sujan Jawai Hotel: भारत में राजस्थान एक ऐसा राज्य है, जो अपने पर्यटन स्थल के लिए सदाबहार माना जाता है। यहां देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लोग घूमने के लिए आते हैं। इस राज्य में स्थित पाली भी पर्यटक के नजरिए से अपने आप को सजग बना ली है। अपने पहचान को पाली ने विदेशों तक बना दिया है। राजस्थान का सुजान जवाई होटल इसका एक बहुत बड़ा उदाहरण है। इस होटल ने विश्व की सर्वश्रेष्ठ 50 होटलों में अपनी जगह बना रखी है। इस होटल को लंदन के गिल्डहॉल में वर्ल्ड 50 बेस्ट होटल का अवॉर्ड भी दिया जा चुका है।
वर्ल्ड बेस्ट 50 होटलों में है शामिल
सुजान जवाई होटल तेंदुओं को देखने के लिए बेस्ट होटल माना जाता है, जिसे अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है। इस सूची में आने वाला यह एक मात्र होटल है। 50 होटलों की लिस्ट में इसका नंबर 43वें पर आता है। राजस्थान में आने वाला इस होटल का जिक्र पूरे विश्व भर में किया जाता है। हरेक दिन भारी संख्या में सैलानी यहां घूमने के लिए आते हैं। यहां आकर वाइल्ड लाइफ सफारी के मजे लेने हों, तो यह आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है।
दुनियाभर के होटलों में हुआ है इसका चयन
विश्वभर में इस तरह के होटल का चयन करना काफी कठिन होता है। विश्व के सर्वश्रेष्ठ 50 होटलों का चयन करने के लिए 600 एक्सपर्ट होटल बिजनेसमैन, ट्रैवल जर्नलिस्ट, टीचर और वर्ल्ड ट्रैवल्स ने एक साल का लंबा समय लिया जाता है। उन सभी ने पूरी दुनिया में से होटलों का जांच परख किया और इसके बाद वर्ल्ड 50 होटलों में इसका चयन किया।
अरावली पहाड़ियों के बीच स्थित है यह जगह
अद्भुत एनवायरनमेंट और नेचुरल ब्यूटी के लिए जवाई होटल को जाना जाता है। अरावली पहाड़ियों के बीच में स्थित यह होटल काफी शानदार दिखता है। प्राकृतिक का अनुभव करना चाहते हैं, तो एक बार इस जगह पर अवश्य आएं। यहां स्विमिंग पूल, स्पा, डाइनिंग आदि शामिल हैं। यहां के हरेक कमरे में शानदार लुक दिया गया है। यह जवाई डैम से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।