Rajasthan hill station : राजस्थान दुनिया भर में अपनी संस्कृति, खान पान, वेशभूषा भाषा के लिए मशहूर है। राजस्थान का पारंपरिक धरोहर पर्यटकों का मन मोह लेती है। राजस्थान एक तरफ जहां तपती गर्मी के लिए जाना जाता है। लेकिन क्या आपको पता है राजस्थान में एक जगह ऐसी भी है । जहां गर्मी का दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। चारों तरफ पहाड़ियों से घिरा राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन इसके आगे सिंगापुर,शिमला,मनाली सब फीके पड़ जाते हैं।
खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बसा हुआ हिल स्टेशन माउंट आबू जो आपको अपनी सुंदरता से दीवाना बना देगी। माउंट आबू घूमने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं। अगर आप माउंट आबू की सैर करने का प्लान कर रहे हैं तो चलिए आपको माउंट आबू से रूबरू कराते हैं।
ये होता है माउंट आबू का खूबसूरत नजारा
अगर आप माउंट आबू की खूबसूरती को निहारना चाहते हैं तो आपको सूर्योदय और सूर्यास्त को देखना चाहिए। सनसेट पॉइंट और सनराइज प्वाइंट को देखने के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं। इस जगह को सनसेट पॉइंट और सनराइज प्वाइंट का नाम दिया गया है। ये खूबसूरत नजारा हर किसी का मन मोह लेता है।
अनोखा अचलगढ़ किला
माउंट आबू की खूबसूरती में अचलगढ़ का किला चार चांद लगाने का काम करता है। मानो इस किले के बिना माउंट आबू अधूरा है। ये किला ऊंची दीवारे,सुंदर दरवाजे,राजपूत कला और संस्कृति का प्रतीक है। इसके लिए पर स्थापित अचलेश्वर महादेव मंदिर भी है। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में भगवान शिव के पैरों के निशान है।
यह भी पढ़ें- Theater festival: राजस्थान के इस शहर में आयोजित होगा थियेटर फेस्टिवल, देश के कई कलाकार एक साथ आएंगे नज़र
टॉड रॉक
इस विशाल पत्थर को देखकर आपके पैर तले जमीन खिसक जाएगी, जिसे टॉड रॉक के नाम से जाना जाता है। जब आप इस पत्थर को देखेंगे तो आपको प्रतीत होगा कि कोई मेंढक है जो नदी में कूदने की तैयारी में है।
बर्फ की चादर
अगर आप झील देखने के शौकीन है तो आपको नक्की झील जरूर देखना चाहिए। नक्की झील का पानी सर्दियों में जम जाता है जिस वजह से झील एक खूबसूरत सफेद चादर में तब्दील हो जाता है। माउंट आबू में आने वाला हर एक शख्स इस झील की खूबसूरती को देखने के लिए जरूर जाता है।