rajasthanone Logo
Holi 2025: होली पर लोगों के लिए राजस्थान से यूपी, बिहार पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों में जाना बहुत मुश्किल हो रहा है। क्योंकि बसों, ट्रेनों में बुरा हाल है। ट्रेनों की तत्काल टिकट भी वेटिंग में चल रही है। हवाई यात्रा के लिए टिकट के रेट आसमान छू रहे हैं।

Holi travel: होली का त्यौहार पूरे भारत में बनाया जाता है और जो लोग अपने घर से दूर रह कर काम करते हैं, उन्हें होली के त्यौहार पर अपने परिवार के साथ यह त्यौहार मनाना होता है। इसलिए सभी को अपने अपने घर जाने के लिए होड़ लगी रहती है। इस समय होली पर अपने घर जाना एक चुनौती बन गई है। ज्यादा लंबी दूरी की ट्रेनों में स्लीपर और थर्ड एसी के कोच फुल हो चुके हैं। इसके अलावा हवाई यात्रा अब भी  एक सपना बना हुआ है। फ्लाइट की टिकट की प्राइस की बात ही न की जाए तो बेहतर होगा। लंबी दूरी पर जाने के लिए लोगों को बहुत सी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं सब चीजों का फायदा उठाकर निजी बस संचालकों ने अपनी मनमानी करनी शुरू कर दी है। वहीं किराया हजारों में चला गया है। साथ ही कानपुर, पटना, लखनऊ और गोरखपुर जाने के लिए 5 से 7 हजार तक का टिकट लेना पड़ रहा है। 

ऑनलाइन बुकिंग में कईं गुना पैसे देने पड़ रहे हैं

ऑफलाइन बुकिंग में तो राहत मिल रही है, लेकिन ऑनलाइन बुकिंग में वसूली ज्यादा की जा रही है। होली के दिनों में कईं राज्यों से लोग राजस्थान में काम करने के लिए आते जाते हैं। इसलिए राजस्थान से उत्तरप्रदेश, बिहार, गुजरात जैसे राज्यों में जाने वाले लोगों की संख्या कईं गुना बढ़ जाती है और किराया महंगा होने के कारण कामकाजी लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। जयपुर से यूपी, बिहार, और अन्य राज्य जाने के लिए बुकिंग तो शुरू हो गई है, लेकिन टिकट के दाम काफी ज्यादा हैं। ट्रेन से अलावा अगर कोई बस से जाना चाहता है तो, बसों में जगह ही नहीं है। रोडवेज की डीलक्स बसें और वॉल्वो की बसे फूल चल रही हैं। इन सब परेशानियों के बाद यात्रियों को निजी ऑपरेटर्स के पास जाना पर रहा है। 

हवाई यात्रा के किराए ने उड़ाए होश

हर बार की तरह इस बार भी हवाई यात्रा उछाल मर रही है। जयपुर से पटना का किराया 10,389 से लेकर 17,259 रुपए तक चल रहा है। साथ ही जयपुर से कानपुर जाने के लिए टिकट की कीमत 13,125 से लेकर 14,290 रुपए के बीच चल रही है। जयपुर से लखनऊ जाने के लिए 6,292 से 10,981 रुपए, जयपुर से भोपाल जाने के लिए 8,194 से 10,059 रुपए तक की टिकट मिल रही है। इसके अलावा जयपुर से उदयपुर तक भी जाने के लिए 10,000 रुपए की टिकट मिल रही है। हवाई यात्रा करने के लिए सामान्य किराए से 2 गुना तक ज्यादा किराया देना पड़ रहा है। इन सबके अलावा जयपुर से  पुणे, अहमदाबाद, सूरत, मुंबई, कोलकाता जाने के लिए किरायों में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं की गई है। 

वेटिंग में पड़ी है तत्काल टिकट

होली के दिनों में जयपुर से बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश जाने के लिए ट्रेनों की बुकिंग बिल्कुल फुल चल रही है। साथ ही जोधपुर से हावड़ा, जोधपुर से वाराणसी, अजमेर से सियालदह, जयपुर से प्रयागराज, जयपुर से गुवाहाटी और पूजा एक्सप्रेस की ट्रेनों की स्लीपर और थर्ड एसी की बुकिंग तो फुल है ही, इसके अलावा इन ट्रेनों की वेटिंग भी 100 के पार चल रही है। तत्काल टिकट के लिए यात्रियों को केवल निराशा हाथ लग रही है। इसके अलावा अगर कोई जनरल और स्लीपर से जाने की सोच रहा है तो, उनमें तो बहुत भीड़ चल रही है। ट्रेन में घुसने लायक भी जगह नहीं मिल रही है।

यह भी पढ़ें -

5379487