Sirohi Tourism : अगर आप छुट्टियों के समय में घूमने का शौक रखते हैं या फिर रोजमर्रा के काम करके ऊब गए हैं और दो पल सुकून का व्यतीत करना चाहते हैं । तो राजस्थान का सिरोही जिला आपके लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। यह जिला अपने प्राकृतिक सुंदरता के लिए बेहद मशहूर है। राजस्थान के दक्षिणी पश्चिमी हिस्से में बसा हुआ है। यहां घूमने के लिए कई ऐसे ऐतिहासिक भी धरोहर मौजूद है। जिसे देखने के लिए आपको जरूर जाना चाहिए या फिर अगर आप राजस्थान की संस्कृति को जानना चाहते हैं। सिरोही जिला अरावली पर्वत से घिरा हुआ है। जो घूमने के लिहाज से एक बेहतरीन जगह है।
1. सिरोही किला
सिरोही जिले के पहाड़ियों पर यह किला बसा हुआ है। इसका निर्माण 1425 ईस्वी में किया गया । साल में एक दिन इस किले का दरवाजा आम लोगों के लिए खोला जाता है बाकी दिन आप इसके लिए को दूर से ही देख सकते हैं। इसके लिए मैं राजपूती स्थापत्य कला देखने को मिलता है।
2.अचलगढ का किला
यह फिल्म माउंट आबू से करीब 12 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। इस किले की गिनती राजस्थान के सबसे बड़े किलो में शुमार है। इस किले में जाकर आप अतीत के गौरव को समझ सकते हैं।
3.चंद्रावती म्यूजियम
अगर आप मूर्ति देखने के शौकीन है तो चंद्रावती म्यूजियम आपके लिए एकदम परफेक्ट है। चंद्रावती म्यूजियम में कई प्राचीन वस्तुओं और मूर्तियां रखी गई है।
4.सारणेश्वर महादेव मंदिर
सिरोही जिले से लगभग 3 किलोमीटर दूर सारणेश्वर महादेव मंदिर स्थित है। इस मंदिर का इतिहास वीरता को बयां करती है। मुगल सेना से सिरोही सी ने शिवलिंग छीनकर यहां स्थापित किया था।
5. सिरनवा माता मंदिर
इस मंदिर में दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। दूर दराज से भक्त और पर्यटक शामिल होने के लिए आते हैं। मंदिर सिरनावा पहाड़ी पर स्थित है। दो दिवसीय मेले में शोभायात्रा ढोल नगाड़ों के साथ निकाली जाती है।
ये भी पढ़ें...Chittorgarh Tour : चित्तौड़गढ़ में उठाइए ऐतिहासिक जगहों का मजा, खूबसूरती देख झूम उठेगा दिल