rajasthanone Logo
Udaipur tourism: प्रदेश की झीलों की नगरी उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का कार्य अगले साल तक पूरा होने की उम्मीद है। झीलों की नगरी को एक ओर नई सौगात मिलने से विदेशी भ्रमण भी बढ़ेगा।

Udaipur New Airport Terminal: उदयपुर में महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर हो रहे नए टर्मिनल का निर्माण कार्य अब तेजी से चल रहा है। सब कुछ ठीक रहने के बाद उम्मीद है कि अगले साल तक निर्माण कार्य समाप्त हो जाएगा। यह इंटीग्रेटेड टर्मिनल उदयपुर के पर्यटन उद्योग के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। इससे घूमने फिरने वाले लोग भी झीलों की नगरी उदयपुर की तरफ आएंगे। जिससे फिर वे लोग उदयपुर से उड़ान भरकर अपनी मंजिल पर पहुंचेंगे। इससे यहां का पर्यटन भी बढ़ेगा और आगे के समय के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का रास्ता भी बन जाएगा। साथ ही 887 करोड़ की लागत से नया इंटीग्रेटेड टर्मिनल (40 हजार वर्गमीटर में) बन रहा है। यह अभी मौजूदा टर्मिनल से चार गुना ज्यादा बड़ा होगा। जिससे यात्रियों के सामान की क्षमता भी तीन गुना बढ़ जाएगी। 

अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भी उड़ेंगी यहां से

माना जा रहा है कि नए टर्मिनल से उदयपुर के एयरपोर्ट की भी किस्मत बदल जाएगी। इस टर्मिनल की सबसे बड़ी खासियत होगी कि यह अंतराष्ट्रीय उड़ानों के लिए काम करेगा। निर्माण कार्य के समय भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए यात्रियों को भिन्न भिन्न तरह की सुविधाएं मिलेंगी। अगर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को हरि झंडी मिल जाती है तो, यात्रियों के भार और उड़ानों की संख्या में भी इजाफा होगा। विदेशी घुमक्कड़ों के लिए भी उदयपुर सहित आसपास के इलाकों में घूमना आसान हो जाएगा। अभी के लिए इस एयरपोर्ट से मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, भोपाल सहित 16 उड़ाने संचालित हो रही हैं। 

यात्रियों की क्षमता बढ़कर 2050 हो जाएगी

महाराणा प्रताप एयरपोर्ट को नए टर्मिनल की सौगात मिलने के बाद यहां से लगभग 2050 यात्री उड़ान भर सकेंगे। अभी के लिए यहां की शांता केवल 680 यात्रियों की ही है। साथ ही चार गेट होंगे, जिनमें से 2 प्रवेश द्वार और 2 निकासी द्वार होंगे। इसके अलावा नए टर्मिनल में 42 नए चेक इन काउंटर्स होंगे और बाद में इस संख्या को 54 कर दिया जाएगा। टर्मिनल में 4 एयरोब्रिज बनेंगे, जिनकी संख्या 6 होंगी। जिससे यहां से एक ही समय पर 6 अलग अलग विमान उड़ान भरेंगे।

खासियतों को भी जाने

मेवाड़ की संस्कृति को टर्मिनल मिलने से चार चांद लग जाएंगे। साथ ही मेवाड़ की कला और संस्कृति टर्मिनल की दीवारों पर उकेरी जाएगी। टर्मिनल पर 42 नए चेक इन पॉइंट्स होने से, यात्रियों की कतार खत्म हो जाएगी। साथ ही यात्रियों को लिफ्ट की सुविधा भी मिलेगी। सामान और बॉडी स्कैनर, वाईफाई और अन्य विज्ञापनों के इलेक्ट्रॉनिक डिसप्ले जैसी सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा टर्मिनल पर 700 चार पहिया वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था होगी, परंतु अब तक 300 वाहन ही पार्क हो सकते हैं। जिससे एक साथ 1 हजार वाहन पार्किंग में खड़े किए जाएंगे। यात्रियों को टर्मिनल पर खरीददारी करने के लिए मार्केट मिलेगी। साथ ही दुकानों पर हैंडीक्राफ्ट और स्थानीय उत्पाद की भी बिक्री होगी।

यह भी पढ़ें -

5379487